Archived

Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Credit सेवा, 10 मिनट में इस तरह मिल सकेगा लोन

Arun Mishra
24 May 2018 6:44 PM IST
Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Credit सेवा, 10 मिनट में इस तरह मिल सकेगा लोन
x
शाओमी भारत में Mi Credit नाम की एक सर्विस लॉन्च कर रही है जिसमें कस्टमर्स को एक तरह का लोन दिलाएगा..
नई दिल्ली : चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी भारत में अपनी उपलब्धता न सिर्फ स्मार्टफोन मार्केट में बढ़ा रही है, बल्कि इंटरनेट सर्विस की भी शुरुआत कर चुकी है. हाल ही में कंपनी Mi Video और Mi Music लॉन्च किया है और इसके लिए लोकल कॉन्टेंट प्रोवाइडर्स के साथ पार्टनर्शिप भी की गई है.
शाओमी भारत में Mi Credit नाम की एक सर्विस लॉन्च कर रही है जिसमें कस्टमर्स को एक तरह का लोन दिलाएगा. यह क्रेडिट सर्विस उन यूजर्स के लिए है जिनके स्मार्टफोन में MIUI मोबाइल ओएस है और ये शाओमी के ही स्मार्टफोन्स में होते हैं.
शाओमी के मुताबिक यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर लॉगइन करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको लिस्ट दिखेगी जहां से यह जान पाएंगे कि कौन से लोन प्रोवाइडर्स Mi Credit लोन देते हैं. कंपनी ने कहा है कि यहां से 10,00 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तका लोन लिया जा सकता है. इसके लिए KreditBee से पार्टनरशिप की गई है.
कंपनी ने कहा है कि लोन सिर्फ 10 मिनट में पास हो सकता है और इसके लिए KYC वेरिफिकेशन किया जाएगा. KreditBee ने कहा है कि 15 दिन 1,000 से 9,900 रुपये लोन लोने पर 1.48 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा. एक महीने से 90 दिनों तक 10 हजार से 1 लाख तक के लिए 36 फीसदी प्रति वर्ष की दर से ब्याज लगेगा.
कंपनी ने कहा है कि यह इंस्टैंट लोन प्लेटफॉर्म यंग प्रोफेशनल्स के लिए है. KreditBee इंस्टैंट लोन प्लेटफॉर्म है और इसके साथ ही पार्टनरशिप करके इसकी शुरुआत की गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह भारत में कितने सफल होता है.
Next Story