Archived

लांच के बाद छा गई Yamaha की ये नई बाइक, जानें कीमत और दमदार फीचर्स

Vikas Kumar
5 March 2018 3:37 PM IST
लांच के बाद छा गई Yamaha की ये नई बाइक, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
x
जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी यामाहा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक पेश किया था। इस बाइक के लांच होते ही ये बाजार में छा गई।

नई दिल्ली : जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी यामाहा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक पेश किया था। इस बाइक के लांच होते ही ये बाजार में छा गई।

दरअसल, यामाहा मोटर्स ने पिछले दिनों अपने नई बाइक FAZER25 को लांच किया था। और ये बाइक लांच होते ही बाजार में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इस बाइक को ग्राहकों द्वारा अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।

इस बाइक की कीमत की बात करें तो यामाहा के फेजर 25 की कीमत 1,28,335 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) में रखी गई है।

इस मोटरसाइकिल के खासियत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस बाइक के डिजाइन में और लुक काफी आकर्षक दिया गया है। स्पोर्ट्स बाइक होते हुए भी इसकी माइलेज जबरदस्त है। कंपनी का दावा है की ये 34-38 किलोमीटर तक का माइलेज निकालने में सक्षम है।

कंपनी ने इस नई बाइक में 249 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है। ये इंजन 8000 आरपीएम पर 20.61 बीएचपी की पावर और 6000 आरपीएम पर 20 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस नई बाइक के इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

Next Story