Archived

ऑनलाइन मार्केटिंग में उतरे बाबा रामदेव, अब घर बैठे खरीदें 'पतंजलि' के सभी प्रॉडक्ट

Vikas Kumar
16 Jan 2018 1:02 PM IST
ऑनलाइन मार्केटिंग में उतरे बाबा रामदेव, अब घर बैठे खरीदें पतंजलि के सभी प्रॉडक्ट
x
File Photo
योगगुरू से बिजनेसमैन बने बाबा रामदेव ने अब ऑनलाइन ई-कॉमर्स मार्केट में धमाकेदार एंट्री की है। उन्होंने पतंजलि के सभी उत्पाद ऑनलाइन बेचने के लिए प्रमुख ई-रिटेलर...

नई दिल्ली : योगगुरू से बिजनेसमैन बने बाबा रामदेव ने अब ऑनलाइन ई-कॉमर्स मार्केट में धमाकेदार एंट्री की है। उन्होंने पतंजलि के सभी उत्पाद ऑनलाइन बेचने के लिए प्रमुख ई-रिटेलर अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है।

अब पतंजलि प्रॉडक्ट्स सभी बड़े ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे। पतंजलि प्रॉडक्ट्स आप ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, ग्रोफर्स और बिगबास्केट समेत अन्य बड़े ऑनलाइन पोर्टल से ऑर्डर कर सकते हैं। इसके साथ ही पतंजलि के प्रॉडक्ट्स शॉपक्लूज एवं नेटमेड्स पोर्टल पर भी मिलेंगे।

मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव और इन कंपनियों के बीच करार हुआ। कार्यक्रम में रामदेव और पतंजलि के एमडी और सीईओ आचार्य बालकृष्ण के अलावा साझेदार ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

इस दौरान एचडीएफसी की ओर से स्मिता भगत ने बताया कि ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स से पतंजलि प्रॉडक्ट्स खरदीनेवालों को 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स के साथ-साथ कैशबैक भी दिया जाएगा। ऑनलाइन सेल के लिए पतंजलि ने अपनी वेबसाइट www.patanjaliayurved.net भी शुरू की है।

इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि ऑनलाइन के माध्यम से सालाना 1 से 2 हजार करोड़ रुपये के पतंजलि उत्पाद बेचने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अगले दो सालों में 1 लाख करोड़ रुपये की प्रॉडक्शन कपैसिटी बनाने की योजना है।

बाबा रामदेव ने इस दौरान रिटेल सेक्टर में एफडीआई का विरोध किया। उन्होंने कहा कि र‍िटेल सेक्टर में एफडीआई नहीं आना चाहिए। इससे पहले रामदेव ने बताया कि उन्होंने आनेवाले 50 सालों के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रखा है जिसमें एजुकेशन, हेल्थ, नैचरोपैथी, गांव, गौसेवा आदि पर काम होना है।

बता दें, नई दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में पेटीएम से संस्थापक विजय शेखर शर्मा, पेटीएम के सीईओ अमित सिन्हा, फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याणजी कृष्णमूर्ति, ऐमजॉन इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट मनीष तिवारी, ग्रोफर्स के संस्थापक सौरभ कुमार, बिग बास्केट के संस्थापक हरि मेनन, नेटमेड्स के फाउंडर प्रदीप डाढ़ा, शॉपक्लूज के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट विशाल शर्मा भी शामिल थे।

Next Story