Archived

यूट्यूब यूजर्स के लिए खुशखबरी, YouTube 22 मई को लांच करेगी नई सर्विस

Vikas Kumar
17 May 2018 6:14 PM IST
यूट्यूब यूजर्स के लिए खुशखबरी, YouTube 22 मई को लांच करेगी नई सर्विस
x
यूट्यूब यूजर्स के लिए खुशखबरी, वीडियो शेयरिंग वैबसाइट यूट्यूब (YouTube) ने ऐलान करते हुए बताया है कि वो जल्द ही अपना नया म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च करने जा रहा है।

नई दिल्ली : वीडियो शेयरिंग वैबसाइट यूट्यूब (YouTube) ने ऐलान करते हुए बताया है कि वो जल्द ही अपना नया म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च करने जा रहा है। 'YouTube Music' नामक इस सर्विस को 22 तारीख को लांच किया जाएगा।

यूट्यूब के म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस को फिलहाल यूएस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मेक्सिको और साउथ कोरिया में लॉन्च किया गया है। वहीं यूके और दूसरे देशों में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है यूट्यूब म्यूजिक का ऐलान स्पॉटिफाई और एप्पल म्यूजिक को टक्कर देने के लिए किया गया है।

यूट्यूब के इस नई सर्विस में यूट्यूब हिस्ट्री के आधार पर प्लेलिस्ट तैयार करने की ऑप्शन दी गई होगी जो यूजर्स को अपने पसंदीदा गानों का लुत्फ उठाने में काफी मदद करेगी। इस सर्विस की मदद से ग्राहकों को ओरिजिनल गाना, आर्टिस्ट प्लेलिस्ट, एलबम्स और रिमिक्स किए हुए गाने एक ही जगह पर मिलेंगे।

यूट्यूब म्यूजिक का ऐड्स को स्पोर्ट करने वाला वर्जन फ्री में उपलब्ध किया जाएगा वहीं यूट्यूब म्यूजिक का प्रीमियम यानी पेड वर्जन का उपयोग करने के लिए यूजर्स को कीमत चुकानी होगी लेकिन यह ऐड फ्री काम करेगा। प्रीमियम सर्विसेज में यूजर यूट्यूब के ओरिजनल शोज़ को भी देख पाएंगे।

आपको बता दें यूट्यूब म्यूजिक की मदद से यूजर्स ऑर्टिस्ट और गानें दोनों को रिकॉर्डेड और लाइव सर्च कर सकते हैं। यूट्यूब म्यूजिक डेस्कटॉप और मोबाइल एप के रूप में होगा। यूट्यूब म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस यूजर्स को प्लेलिस्ट, ऑफिशियल सॉंग्स और आर्टिस्ट रेडियो भी देगा।

Next Story