
Punjabi Singer Sidhu Moosewala Murder : पंजाब के मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर मानसा के एसएसपी ने दिया बड़ा बयान
Special Coverage News
2022-05-29 15:48:16
मानसा जिले के SSP गौरव तोरा ने कहा कि दो कारों ने सिद्धू मूसे वाला की कार को रोका, जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई जिसमें सिद्धू मूसे वाला को कई गोलियां लगीं। उनके साथ मौजूद लोगों को भी गोली लगी और उन्हें इलाज के लिए पटियाला रेफर कर दिया गया है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह आपसी रंजिश का मामला है है। सिद्धू मूसे वाला आज अपनी बुलेटप्रूफ कार और गनमैन को साथ में लेकर नहीं चल रहे थे। FIR दर्ज़ की जा रही है। हम गैंगस्टर और इसमें शामिल व्यक्तियों के ख़िलाफ़ तत्काल कार्रवाई करेंगे।
दो कारों ने सिद्धू मूसे वाला की कार को रोका, जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई जिसमें सिद्धू मूसे वाला को कई गोलियां लगीं। उनके साथ मौजूद लोगों को भी गोली लगी और उन्हें इलाज के लिए पटियाला रेफर कर दिया गया है: गौरव तोरा, SSP, मानसा, पंजाब pic.twitter.com/FTJkmahZzw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2022
Next Story