शिक्षा

काशी विद्यापीठः 15 विषयों की कटऑफ लिस्ट जारी

सुजीत गुप्ता
21 Sep 2021 5:13 AM GMT
काशी विद्यापीठः 15 विषयों की कटऑफ लिस्ट जारी
x

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 15 विषयों की प्रवेश परीक्षा की कटऑफ लिस्ट सोमवार को जारी कर दी गई। इसमें 10 विषय प्रवेश परीक्षा वाले और पांच बिना प्रवेश परीक्षा वाले शामिल हैं। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि कटऑफ जारी होने के बाद छात्रों को उनके मोबाइल पर सूचना भेज दी गई है।

सूचना मिलने के बाद छात्र अपने प्रमाणपत्र अपलोड कर सकते हैं। सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है। बता दें कि विश्वविद्यालय ने 17 से 18 अगस्त तक प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कराया था। इसमें 29 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा कराई थी बाकी 30 पाठ्यक्रमों में निर्धारित संख्या से कम आवेदन आने के कारण मेरिट से दाखिला लिया जाएगा।

प्रवेश परीक्षा वाले विषय: बीम्यूज, बीएफए, डिप्लोमा इन वोकल म्यूजिक, बीए ऑनर्स, बीए एलएलबी, बीएससी एग्रीकल्चर, बीए, बीकॉम, बीएससी गणित और जीव विज्ञान

बिना प्रवेश परीक्षा वाले विषय: बीएससी टेक्सटाइल्स एंड हैंडलूम, कन्नड़ रेगुलर, डिप्लोमा इन कर्मकांड, डिप्लोमा इन ड्रामा, सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा फार वेलनेस


Next Story