हमसे जुड़ें

आशुतोष बोले, जब मीडिया प्रधानमंत्री का कबूतर हो जाये तो मान लीजिये कि देश संकट में है, लोंगों ने दिए यह जबाब

Special Coverage News
3 March 2019 11:49 AM IST
आशुतोष बोले,  जब मीडिया प्रधानमंत्री का कबूतर हो जाये तो मान लीजिये कि देश संकट में है, लोंगों ने दिए यह जबाब
x

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता रहे वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने कहा कि जब मीडिया प्रधानमंत्री का कबूतर हो जाये तो मान लीजिये कि देश संकट में है. इस पर लोंगों ने उन्हें ट्विटर पर घेर लिया है लोग उनको लेकर भद्दे भद्दे कमेन्ट लिख रहे है.


आशुतोष अपने ट्विटर हेंडिल पर लिखा कि जब मीडिया प्रधानमंत्री का कबूतर हो जाये तो मान लीजिये कि देश संकट में है. इसका मतलब मिडिया जब पीएम का चापलूस हो जाय और पीएम की भाषा बोले तो देश के सबसे बुरा दौर होता है. उनका इतना लिखते ही उनके खिलाफ लोंगों की एक जमात खड़ी हो गई. जिस तरह से पत्रकार रवीश कुमार के कुछ लिखने पर उनको फोने पर भी गालियाँ नवाजी जा चुकी है.


मयंक सेठी जब पत्रकार किसी पार्टी में टिकिट के लिए कुत्ता बन जाये और बाद में सांसद न बनाने पर सुअर की तरह भाग खड़ा हो तो समझ लेना वो कलुतोष ही है.

हमारा समाज हमारा हिंदुस्तान नामक ट्विटर हेंडिल से लिखा गया है जब आप जैसा पत्रकार सच की जगह चापलूस और पैसे खाऊ हो जाए अपना और अपने नेता का हित दिखे तो जितना नीचे गिरना है गिरे मोदी को बदनाम कर।कब तक सच से मुख मोड़ो गे।अच्छा किस को बोले हो हिंदुस्तान आप को गाली सुनता है।क्या मिला है पैसे पर वो मरने प्र साथ नहीं जाते श्री मान जी।बाकी आप समझो.

मनोज अग्रवाल ने लिखा है कि जब मीडिया वाले राजनीति करने लग जाये तो उसकी आवाज़ कौवे जैसी हो जाती है, कर्कश कानफाड़ू।

बीजेपी प्रवक्ता ने लिखा जब पत्रकार चुनाव लड़ने के लिए पत्रकारिता छोड़ दे तो समझ जाओ कि पत्रकार संकट में है. यह बात कई लोंगों ने लिखी है.

रमेश मेंडोला संयोजक -इंदौर लोकसभा,विधायक- इंदौर,अध्यक्ष-एमपी ओलम्पिक एसोसिएशन ने लिखा है कि आशुतोष जी पत्रकार के रूप में फर्जी स्टिंग ऑपरेशन करवाने के जिस मामले में आपने कोर्ट में सरेंडर किया था उसका फैसला हो गया क्या ?

पियूष कुमार सिंह ने लिखा है कि और जो रायता मैन का कुत्ता बन कर आया हो उसके बारे में सर आप क्या कहेंगे.

इन बातों से आज आशुतोष की भी हालात रवीश कुमार जैसी हो गई है. लोंगों ने बहुत गालियाँ भी लिखी है.

Next Story