हमसे जुड़ें

संविधान का तमाशा !

Shiv Kumar Mishra
3 Jun 2021 2:17 PM GMT
संविधान का तमाशा !
x
स्वप्न दासगुप्त, बीजेपी के सांसद थे, और अब पुनः हो गए हैं। वे एक बड़े पत्रकार हैं और अक्सर लेख लिखते रहते हैं। भाजपा ने उन्हें राज्यसभा की सदस्यता के लिये विशिष्ट कोटे से नामित किया था और वह राज्यसभा के सदस्य बन भी गए।

पूर्व आईपीएस विजय शंकर

इस समय जो लोग सत्ता में हैं उन्हें देश का संविधान कभी भी पसंद नहीं आया। कानून शब्दों से आगे जाकर उक्त भावनाओ की भी बात करता है जिन कारणों से वह कानून ड्राफ्ट किया गया है। इसीलिए यदि किसी कानून की गहराई में जाना है तो उस पर संसद में हुयी विस्तृत बहस को भी पढ़ा जाना चाहिए।

स्वप्न दासगुप्त, बीजेपी के सांसद थे, और अब पुनः हो गए हैं। वे एक बड़े पत्रकार हैं और अक्सर लेख लिखते रहते हैं। भाजपा ने उन्हें राज्यसभा की सदस्यता के लिये विशिष्ट कोटे से नामित किया था और वह राज्यसभा के सदस्य बन भी गए।

इसी बीच बंगाल में चुनाव आया। चुनावी राजनीति की एक्सपर्ट जोड़ी ने अबकी बार दो सौ पार के नारे के साथ स्वप्न दासगुप्ता को एमएलए के लिये चुनाव लड़ाया। पर वे चुनाव हार गए। राज्यसभा का नामित सदस्य, चूंकि किसी पार्टी विशेष का नहीं होता है तो वह राज्यसभा का सदस्य रहते हुए, किसी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी नहीं लड़ सकता है। यह अनैतिक है या नही, पर यह नियमानुकूल नहीं है।

स्वप्न दासगुप्ता ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया और फिर विधानसभा के लिये भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े। पर वे चुनाव हार गए। फिर वे दिल्ली पहुंचे और राष्ट्रपति ने उन्हें पुनः उनके बचे एक वर्ष के लिये सरकार की अनुशंसा पर राज्यसभा का सदस्य बना दिया। यह संविधान के अनुसार उचित है या अनुचित, यह तो संवैधानिक कानून के जानकार ही बता पाएंगे पर इस फैसले पर संविधान के जानकारों ने सवाल उठाए हैं।

Saket Gokhale ने इस नियुक्ति को, यह कह कर आरटीआई डाली है कि, राज्यसभा कपडे बदलने की जगह नहीं है।

Shame on Rashtrapati Bhavan for allowing PMO India to use RS as a Changing Room at a VIP Swim Club.. Put small toe in..test water..hot..get burnt.

No worries..pop right back in..

Lutyens Back Bench; but now Swapan Dasgupta's tiny saffoon bikini is off..& the speeches de-flowered...

साकेत ने आरटीआई में जो सवाल पूछा है वह इस प्रकार है,

● Filed an RTI with President of India seeking copies of resignation from BJP furnished by @swapan55 & the acceptance of it from the party before his "re-nomination to the Rajya Sabha."

● Swapan Dasgupta had resigned in March to join the BJP & contest Bengal elections.

● Have also asked President's Secretariat to show the grounds on which Dasgupta was "re-nominated for remainder of his term".

● There's NO provision for resigning, ending your term, & "resuming it" as a re-nominated member.

A resignation from Rajya Sabha is NOT a sabbatical.

#vss

Next Story