
- Home
- /
- हमसे जुड़ें
- /
- यह खबर पढ़कर गंगा जी की...
हमसे जुड़ें
यह खबर पढ़कर गंगा जी की लड़ाई में इस सरकार को डूबने के लिए चुल्लू भर पानी भी नहीं मिलने वाला है!
अभिषेक श्रीवास्तव जर्न�
13 Oct 2018 10:14 PM IST

x
प्रो. जीडी अग्रवाल के साथ ही स्वामी गोपालदास जी ने उत्तरकाशी में गंगा के लिए अनशन शुरू किया था। उन्हें भी 112 दिन हो गए हैं। वे ऋषिकेश आए हैं। अब यहीं पर वे अपना अनशन जारी रखेंगे।
दो दिन बाद मातृ सदन के स्वामी शिवानंद जी अनशन पर बैठ रहे हैं। कुछ दिन में पटना से भी आवाज़ उठने वाली है। उपेंद्र कुशवाहा ने इस मसले को गंभीरता से लिया है। बनारस से भी अनशन की खबर आ रही है।
कुल मिलाकर ये समझिए कि स्वामी निगमानंद की तरह इस बार की मौत ज़ाया नहीं जाएगी। एक स्वामी सानंद ने कई सानंद पैदा कर दिए हैं। उत्तर से लेकर दक्षिण तक टेम्पो टाइट है। गंगा जी की लड़ाई में इस सरकार को डूबने के लिए चुल्लू भर पानी भी नहीं मिलने वाला। देखिये अब अपने बुने गंगा सफाई अभियान में सरकार बुरी तरह उलझ चुकी है।
Next Story