हमसे जुड़ें

टीवी 9 के कार्यक्रम में पहुंचे मोदी, बोले आपने तो मुझको गालियाँ देने वालों को अपने चैनल में भर रखा है

Special Coverage News
31 March 2019 6:51 PM IST
टीवी 9 के कार्यक्रम में पहुंचे मोदी, बोले आपने तो मुझको गालियाँ देने वालों को अपने चैनल में भर रखा है
x
PM ने कहा,ऐसा मत करो भाई,जीने दो इन बेचारों को... हाहाहा उनकी आत्मा मर जाएगी तो मज़ा नहीं आएगा.

"टीवी9 भारतवर्ष" न्यूज़ चैनल की लांचिंग के मौके पर आज एक बड़ा मामला सामने आया है जो चर्चा का विषय बन गया है. इस नए चैनल की लांचिंग के लिए पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने TV9 ग्रुप के CEO रवि प्रकाश से ऐसा कुछ कह दिया कि लोग सन्न रह गए.

रवि प्रकाश से PM नरेंद्र मोदी ने कहा- आपने ऐसे ऐसे लोग भरे हैं नए चैनल में जिनके ब्लड में है मुझे गाली देना. यह सुनकर TV9 ग्रुप के CEO रवि प्रकाश ने हंसते हुए कहा- "बदलाव ला रहे हैं इसमें!" इसके जवाब में थोड़ी देर बाद PM मोदी ने चलते हुए ही ठहाका लगाया और रवि प्रकाश की तरफ पलट कर कहा- "ऐसा मत करो भाई जीने दो इन बेचारों को." PM ने कहा,ऐसा मत करो भाई,जीने दो इन बेचारों को... हाहाहा उनकी आत्मा मर जाएगी तो मज़ा नहीं आएगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले लोंगों को नसीहत मिल गई है कि अगर अपना रोजगार चलाना है तो पीएम मोदी को कोसना बंद करना होगा. अब विरोध करके पत्रकारिता भी नहीं हो पाएगी.




Next Story