हमसे जुड़ें

योगी के बुलडोजर के बाद मोदी की एम्बुलेंस बनी स्टार प्रचारक!

Shiv Kumar Mishra
3 Dec 2022 12:45 PM IST
योगी के बुलडोजर के बाद मोदी की एम्बुलेंस बनी स्टार प्रचारक!
x

सैय्यद अली मेहंदी

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान सपन्न हो गए। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में मेगा रोड शो कर रहे थे। इस बीच पीएम मोदी के काफिले के बीच एक एंबुलेंस आ गई, जिसे काफिला रोकर आगे जाने दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कांग्रेस नेताओं ने कई तरह के सवाल उठाये। वहीं आम यूज़र ने भी चुटकी लेते हुए कई कमेंट किये हैं.

कांग्रेस नेताओं ने इसे चुनावी स्टंट बताते हुए चुटकी ली है। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया,"मेरी 2 मांगे हैं, PM की सुरक्षा में इतनी भारी सुरक्षा चूक की निष्पक्ष जांच की जाए, क्योंकि PM जिस रास्ते पर होते है। वहां पर चुनावों के दौरान बार-बार, बिना सुरक्षा जांच के एंबुलेंस का आना सिर्फ सयोंग नही। अन्यथा एंबुलेंस को बीजेपी की स्टार प्रचारक सूची में शामिल किया जाए।"

कांग्रेस नेता रामेश्वर ने पूछा कि आखिर देश की सबसे उच्च स्तरीय सुरक्षा वाले प्रधानमंत्री के काफिले में बार-बार एंबुलेंस कहां से आ जाती है? इसका जिम्मेदार कौन है? सुरक्षा एजेंसी या पीआर एजेंसी? बड़ी बात यह है कि यूपी चुनाव में जिस तरह से बुलडोजर ने अपना किरदार निभाया उसी तरह पर शायद अब गुजरात सहित अन्य राज्यों में चुनाव के दौरान एंबुलेंस भी अपनी स्टार परफॉर्मेंस देने को तैयार नजर आ रही है.

निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी को इस बारे में वह बेहद गहराई के साथ सोचना चाहिए क्या एंबुलेंस और बुलडोजर भी उनके स्टार प्रचारक सूची में शामिल हो सकते हैं क्योंकि यह प्रभावशाली तो है ही. ऐसे में एंबुलेंस और बुलडोजर पर कुछ शानदार गाने बनाना चाहिए जो कि मेगा रोड शो के दौरान स्टार प्रचारकों की शोभा को और बढ़ा सकें.

Next Story