
- Home
- /
- हमसे जुड़ें
- /
- छठे चरण के चुनाव का...
हमसे जुड़ें
छठे चरण के चुनाव का विश्लेषण- लौटती कांग्रेस, खिसकती बीजेपी, मोदी सत्ता की उम्र पूरी
पुण्य प्रसून वाजपेयी
14 May 2019 1:47 PM IST

x
2019 लोक सभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस चरण में 59 सीटों के लिए मतदान हुआ. अब तक कुल 484 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब केवल सातवें चरण का मतदान बाकी है.
पिछली बार यानि 2014 में 59 सीटों में से बिहार की 8 सीटों में से 7 सीट बीजेपी के पास थी, 2014 में उत्तर प्रदेश की 14 में से 12 सीट जीती थी. मध्य प्रदेश की 7 सीट बीजेपी ने जीती थी, झारखंड के चारों सीट बीजेपी के पास थी, दिल्ली की सात में से सातों सीट बीजेपी ने जीतीं थी.
हरियाणा की 10 में से 7 सीट बीजेपी के पास थी और बंगाल में कुछ नहीं मिला था. ये था 2014 लोकसभा चुनाव का विवरण.
Next Story