हमसे जुड़ें

इस बार तो लगता है त्रिवेदी भी नहीं बचेगा!

इस बार तो लगता है त्रिवेदी भी नहीं बचेगा!
x
बड़ी बड़ी कम्पनियों और नौकरी पेशा वर्ग पर यह जो आफत आने वाली है , इसका दावा भारतीय उद्यमियों के ही एक प्रमुख संगठन ने अपने अध्ययन में किया है. दिया जलाने से पहले जरा इस खबर को भी पढ़ ही लीजिए.

एक मशहूर नेटफ्लिक्स सीरीज केवल त्रिवेदी बचेगा वाला डायलॉग अब लगता है कोरोना संकट के इस काल में गलत साबित होने वाला है। क्योंकि गरीबों पर सबसे पहले अपना कहर बरसाने वाला कोरोना अब देश की तमाम कम्पनियों यानी धनकुबेरों के लिए गहरा झटका लाने वाला है. और उसी नुकसान के चलते यही धनकुबेर अपनी अपनी कम्पनियों से आधे से ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी करने वाले हैं. जिनमें से ज्यादातर तो इस वक्त घरों में दुबके और थाली बजाने के बाद अब दिया जलाने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

बड़ी बड़ी कम्पनियों और नौकरी पेशा वर्ग पर यह जो आफत आने वाली है , इसका दावा भारतीय उद्यमियों के ही एक प्रमुख संगठन ने अपने अध्ययन में किया है. दिया जलाने से पहले जरा इस खबर को भी पढ़ ही लीजिए.

लॉकडाउन पर सीआईआई ने अपने सर्वेक्षण में किया चौंकाने वाला खुलासा

कोरोना वायरस से लॉकडाउन का अर्थव्यवस्था पर बेहद गहरा असर

जा सकती हैं देशभर में 52 फीसदी से अधिक नौकरियां

सीआईआई का कहना है कि कंपनियों की आय गिरने से नौकरियां जाने का अंदेशा

लॉकडाउन से बड़ा घाटा

रिपोर्ट का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को करीब 120 अबर डॉलर का नुकसान होगा, जो कि जीडीपी का चार फीसदी है। इनमें से 90 अरब डॉलर का नुकसान को लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की वजह से होगा। जाहिर है कि इसका असर जीडीपी की विकास दर पर भी पड़ेगा।

कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए 21 दिनों की देशव्यापी पाबंदियों का अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) एक सर्वेक्षण में भारी संख्या में लोगों की नौकरियां जाने का अंदेशा जताया है। सीआईआई के करीब 200 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के बीच किए गए ऑनलाइन सर्वेक्षण 'सीआईआई सीईओ स्नैप पोल' के मुताबिक मांग में कमी से ज्यादातर कंपनियों की आय गिरी है। इससे नौकरियां जाने का अंदेशा है।

आय में 10% से अधिक कमीसर्वेक्षण के अनुसार, 'चालू तिमाही (अप्रैल-जून) और पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान अधिकांश कंपनियों की आय में 10 प्रतिशत से अधिक कमी आने की आशंका है और इससे उनका लाभ दोनों तिमाहियों में पांच प्रतिशत से अधिक गिर सकता है।'

आर्थिक वृद्धि पर गंभीर असर

सीआईआई ने कहा, 'घरेलू कंपनियों की आय और लाभ दोनों में इस तेज गिरावट का असर देश की आर्थिक वृद्धि दर पर भी पड़ेगा। रोजगार के स्तर पर इनसे संबंधित क्षेत्रों में 52 प्रतिशत तक नौकरियां कम हो सकती हैं।' सर्वेक्षण के अनुसार, लॉकडाउन खत्म होने के बाद 47 प्रतिशत कंपनियों में 15 प्रतिशत से कम नौकरियां जाने की संभावना है। वहीं 32 प्रतिशत कंपनियों में नौकरियां जाने की दर 15 से 30 प्रतिशत होगी।

बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर भारत समेत पूरी दुनिया में जारी है। भारत में अबतक कोरोना के कुल 3374 मामले सामने आए हैं जिनमें से 212 लोग ठीक हुए हैं जबकि 77 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा आज देशव्यापी लॉकडाउन का 12वां दिन है।

अश्वनी कुमार श्रीवास्त�

अश्वनी कुमार श्रीवास्त�

    Next Story