हमसे जुड़ें

कौन है वह लोग जो मनोज मुंतशिर पर साहित्यिक चोरी से ज्यादा 'शुक्ला' सरनेम पर केन्द्रित आलोचना कर रहे हैं

Desk Editor
24 Sep 2021 1:28 PM GMT
कौन है वह लोग जो मनोज मुंतशिर पर  साहित्यिक चोरी से ज्यादा शुक्ला सरनेम पर केन्द्रित आलोचना कर रहे हैं
x
एक बी और सी ग्रेड के निर्देशक मेरी मित्रता सूची में है जो कालांतर में एनडीटीवी और प्रभात खबर में पत्रकार थे, और विचार से वामपंथी और व्यवहार से पूंजीवादी है, ने दो दिन पहले फिल्मकार महेश भट्ट के जन्मदिन पर उनका गुणगान और बखान करते हुए उन्हें महान निर्देशक बताया और अपनी फोटो फेसबुक पर चस्पां की, जबकि महेश भट्ट पर भी चोरी का आरोप लगता रहा है

-किशोर जहां

सोशल मीडिया पर एक वर्ग है जो मनोज मुंतशिर के गाने और कविता के बहाने मनोज मुंतशिर से व्यक्तिगत खुन्नस निकालने पर लगा है।इस टाईप के प्रजातियों को जाति और धर्म पर बड़ी-बड़ी गप्पे हांकते सुनेंगे लेकिन ये प्रजाति अभी मनोज मुंतशिर के सरनेम जो वे नहीं लगाते उसे लगातार लिखकर मनोज की जाति पर टारगेट कर रहे हैं।

उनका विमर्श साहित्यिक चोरी से ज्यादा 'शुक्ला' सरनेम पर केन्द्रित है।एक बी और सी ग्रेड के निर्देशक मेरी मित्रता सूची में है जो कालांतर में एनडीटीवी और प्रभात खबर में पत्रकार थे, और विचार से वामपंथी और व्यवहार से पूंजीवादी है, ने दो दिन पहले फिल्मकार महेश भट्ट के जन्मदिन पर उनका गुणगान और बखान करते हुए उन्हें महान निर्देशक बताया और अपनी फोटो फेसबुक पर चस्पां की, जबकि महेश भट्ट पर भी चोरी का आरोप लगता रहा है। ये महान निर्देशक कल से मनोज मुंतशिर को टारगेट कर खुन्नस निकाल रहे हैं। इनके गैंग के एक सदस्य ने कल एक राजस्थानी लोक गायिका का वीडियो पाकिस्तानी गायिका के नाम से शेयर कर मनोज मुंतशिर पर हमला बोला था बाद में वो वीडियो फेक निकला तो पोस्ट डिलीट करना पड़ा उन्हें। विमर्श जिस पर होना चाहिए वो मुद्दा गौण है और ये गैंग इसे अलग ही रुप देने में जुटा हुआ है।

अल्लाह खैर करे।

Next Story