छत्तीसगढ़

दंतेवाडा हमले में पत्रकार के ये आखिरी शब्द सुन रो पड़ेंगे, जब अंतिम समय से माँ से की बात और बोले

Special Coverage News
31 Oct 2018 12:24 PM IST
दंतेवाडा हमले में पत्रकार के ये आखिरी शब्द सुन रो पड़ेंगे, जब अंतिम समय से माँ से की बात और बोले
x

दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में मारे गए दूरदर्शन के कैमरामैन के असिस्टेंट मोर मुकुट शर्मा का वीडियो...जब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भिड़ंत हो रही थी, ये उस वक़्त शूट किया गया है, जिसमें आप गोलियों की आवाज़ भी सुन सकते हैं। मोर मुकुट शर्मा वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी माँ से कह रहे थे हो सकता है मैं मारा जाऊं माँ मैं तुझे बहुत प्यार करता हूँ....



Next Story