
जमीन विवाद को लेकर दो समूहों में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 3 सदस्य की मौत, 4 घायल

छत्तीसगढ़ में जमीन विवाद को लेकर दो समूहों में ऐसा झगड़ा हुआ कि इसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के जोबा गांव में जनीन विवाद को लेकर दो समूहों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
3 members of a family dead & 4 others injured after a clash broke out b/w 2 groups over a land dispute at Joba village in Mahasamund. Injured taken to a nearby hospital. The two accused have surrendered before the police. Interrogation underway: Mahasamund SP. #Chhattisgarh
— ANI (@ANI) September 11, 2020
महासमुंद के एसपी ने इस मामले की जानकारी दी और कहा कि यह मामला पूरी तरह से जमीन विवाद है और इस खूनी संघर्ष में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। घटना में शामिल दो आरोपियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।