Archived

आजादी के 70 साल बाद देश के इस गांव में पहुंची बिजली

Arun Mishra
23 Feb 2018 8:42 AM IST
आजादी के 70 साल बाद देश के इस गांव में पहुंची बिजली
x
Photo : ANI
छत्तीसगढ़ में बलराम के जोकापाथ गांव में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची है।
छत्तीसगढ़ : दुनिया भले ही मंगल पर नई बस्ती बसाने की सोच रही हो, लेकिन भारत में आजादी के 70 साल बाद उजाला हुआ है। छत्तीसगढ़ में बलराम के जोकापाथ गांव में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची है।
बलरामपुर के जोकापाथ गांव में अभी तक बच्चों को पढ़ने के लिए दूसरे साधनों का सहारा लेना पड़ता था। जंगल और पहाड़ी के बीच होने के कारण गांववालों को दूसरे कामों के लिए भी दिक्कत उठानी पड़ती थी। अब बिजली पहुंचने से गांव के विकास में तेजी आएगी।

जनपद के सीईओ एमएस मरकम ने जानकारी दी कि गांव पहाड़ों और जंगल से घिरा हुआ है। उन्होंने बताया कि 70 साल बाद गांव के लोगों बिजली की सुविधा मिली है। गांव के सरपंच ने खुशी जताते हुए कहा कि अब बिजली आने के बाद गांव के बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे और जिंदगी में आगे बढ़ सकेंगे।
बलरामपुर जिले के गांव जोकापाथ में बिजली आने पर प्रधानमंत्री ने खुशी जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसी खबरों से मैं बेहद खुश और भावुक हो जाता हूं। मुझे बहुत खुशी है कि इस गांव में बिजली आने से कई लोगों का जीवन रोशन हुआ है।
Next Story