
Archived
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने दिया कांग्रेस को झटका, डॉ सरोज पाण्डेय जीती
शिव कुमार मिश्र
23 March 2018 6:28 PM IST

x
BJP's Saroj Pandey wins #RajyaSabha Election from Chhattisgarh by beating Congress' Lekhram Sahu.
छत्तीसगढ़ में राज्यसभा चुनाव का परिणाम आ गया. जहाँ भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार डॉ सरोज पाण्डेय ने कांग्रेस उम्मीदवार लेखराम साहू को पराजित किया है. कश्मकश चुनाव में बाजी बीजेपी के हाथ लगी है.
बीजेपी उम्मीदवार डॉ सरोज पाण्डेय ने कहा कि बीजेपी की सभी राज्यों में जीत हमारे केन्द्रीय नेत्रत्व प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रयासों की है. बीजेपी जनता से किये वादों पर खरी उतर रही है इसलिए लगातार विजय की और अग्रसर है. उन्होंने जीतने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ रमन सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है.
Next Story