
छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा में IED विस्फोट में 6 जवान शहीद, 1 घायल

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में 6 जवान शहीद हो गए हैं। हमले में जान गंवाने वाले जवानों में सशस्त्र बल के 4 और डिस्ट्रिक्ट फोर्स के 2 जवान शामिल हैं। वहीं इस हमले में एक अन्य जवान घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया था।
घटना दंतेवाड़ा के छोलनार गांव की है। नक्सल रोधी ऑपरेशन के डीआईजी सुंदर राज ने इस हमले के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि, 'शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कुल 6 जवान शहीद हो गए हैं और एक घायल है। उस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। ब्लास्ट की तीव्रता काफी ज्यादा हो सकती है। बाकी जानकारी जांच के बाद ही दी जा सकेंगी।'
6 jawans dead, 1 injured according to preliminary investigation. Search operation is being held by security forces. Blast could be of high intensity, but the exact details will come after the investigation: Sunder Raj P, DIG Anti-Naxal Operation on Dantewada attack. #Chhattisgarh pic.twitter.com/bDDlJwxUkR
— ANI (@ANI) May 20, 2018