छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ आईपीएस के घर छापा, सूबे में पहली बार किसी आईपीएस के घर छापा

Shiv Kumar Mishra
1 July 2021 4:34 AM GMT
छत्तीसगढ़ आईपीएस के घर छापा, सूबे में पहली बार किसी आईपीएस के घर छापा
x
एसीबी की दस अलग-अलग टीमों ने तड़के 6 बजे सीनियर आईपीएस जीपी सिंह के घर समेत दस से अधिक ठिकानों पर दबिश दी

छत्तीसगढ़ के सरकारी महकमे से एक बड़ी खबर आ रही है। एन्टी करप्सन ब्यूरो ने छत्तीसगढ़ के ADGP जीपी सिंह के दस से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि उनके कुछ सहयोगी भी रडार पर हैं।

बता दें कि एसीबी की दस अलग-अलग टीमों ने तड़के 6 बजे सीनियर आईपीएस जीपी सिंह के घर समेत दस से अधिक ठिकानों पर दबिश दी। मिली जानकारी के अनुसार एसीबी को काफी समय से शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया गया

बहरहाल, छत्तीसगढ़ में किसी आईपीएस के खिलाफ एसीबी की ये पहली कार्रवाई होगी। राजस्थान समेत दूसरे राज्यों में जरूर कई आईएएस, आईपीएस के यहाँ एसीबी की कार्रवाई हुई है।

जीपी सिंह छत्तीसगढ़ के कई जिलों के एसपी के साथ ही रायपुर और बिलासपुर रेंज के आईजी रह चुके हैं। वे एसीबी चीफ भी थे। पिछले साल एसीबी से हटाकर सरकार ने उन्हें पुलिस अकेडमी भेजा था।

Next Story