छत्तीसगढ़

गर्लफ्रेंड से शादी कर रहे जवान की पत्नी भी मंडप में बैठी, दोनों से हुई शादी

Special Coverage News
21 May 2019 11:46 AM IST
गर्लफ्रेंड से शादी कर रहे जवान की पत्नी भी मंडप में बैठी, दोनों से हुई शादी
x
पत्नी की रजामंदी से सीआरपीएफ जवान ने की दूसरी शादी

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दूल्हे ने दो दुल्हन के साथ एक ही मंडप में शादी कर ली, जिसमें एक तो उसकी पहली पत्नी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआरपीएफ जवान अनिल की चार साल पहले गांव में ही शादी हुई थी. इसके बाद अनिल को गांव की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता से भी प्रेम हो गया. इस दौरान वह वाराणसी में पोस्टेट रहे. लेकिन वह छुट्टियों में गांव आया करते थे. प्रेम संबंधों की बात पता चलने पर पत्नी की रजामंदी के बाद परिवार और समाज की बैठक हुई.

समाज की बैठक में अनिल की पत्नी ने किसी तरह की आपत्ति नहीं होने की बात कही, जिसके बाद अनिल और उसकी प्रेमिका की शादी का रास्ता साफ़ हो गया. लेकिन अनिल ने पहली पत्नी को भी नहीं छोड़ा उसने दोनों के साथ एक ही मंडप में शादी कर ली.

संतान के लिए दी कुर्बानी?

बताते हैं कि पहली पत्नी से अनिल को कोई संतान नहीं है यह भी अनिल की दूसरी शादी का कारण बना. इसलिए परिवार वाले भी दूसरी बहू लेन को राजी हुए. वहीँ बीते साल अनिल के छोटे भाई की शादी की थी. पर उसके भाई ने बारात जाने वाले दिन ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. ऐसी स्तिथि में अनिल परिवार परिवार में एकलौते बच गए थे.

Next Story