छत्तीसगढ़

Naxalite Attack : राजनांदगांव में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद

Arun Mishra
20 Feb 2023 7:33 AM GMT
Naxalite Attack : राजनांदगांव में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद
x

सांकेतिक तस्वीर 

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए हैं।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए हैं। राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीबीपी और डिस्ट्रिक्ट फोर्स की टीमें मौके पर जांच कर रही हैं।

नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। जिले के बोरतलाब थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया है। जानकारी के अनुसार, इस हमले में 2 जवान शहीद हो गये हैं। वहीं खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।

नक्सलियों की तलाश में राजनंदगांव पुलिस बल जंगल में सर्चिंग कर रही है। वहीं नक्सलियों ने पुलिस गाड़ी को आग के हवाले किया है, घटना की पुष्टि एसडीओपी नक्सल ऑपरेशन अजित ओगरे ने की है।

शराब तस्करी रोकने के लिए बनाया गया था चेक प्वाइंट

बता दें कि, जिले के बोरतलाब थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सली घटना हुई है, राजनांदगांव और महाराष्ट्र बॉर्डर में शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने चेकप्वाइंट लगाया था। इस रूट पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा था। 2 दिन पहले पुलिस ने 180 पेटी शराब पकड़ी थी, इसी के तहत कड़ी सुरक्षा को लेकर प्वॉइंट लगाए गए थे।

Next Story