
Archived
सुकमा में नक्सली हमला: सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद , चार गंभीर घायल
शिव कुमार मिश्र
13 March 2018 2:14 PM IST

x
#JustIn -- Eight CRPF personnel killed in a Naxal attack in Chhattisgarh's Sukma district.
सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ सीआरपीएफ की मुठभेड़ में 8 जवान के शहीद होने की खबर है. नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर सीआरपीएफ की गाड़ी को उड़ा दिया. 8 जवान शहीद, 4 जख्मी जवान को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
सुकमा में नक्सली हमेशा होता रहता है. नक्सली हमेशा घात लगाकर IED लगाकर सीआरपीएफ पर हमला बोला. इस हमले में आठ जवान शहीद और चार जख्मी हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Next Story