
छत्तीसगढ़ LIVE : भूपेश बघेल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

रायपुर : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार आई है। आज इन तीन राज्यों के सीएम शपथ ले ली है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। मध्यप्रदेश में कमलनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। राजस्थान में अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री और सचिन पायलट ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं।
LIVE UPDATE -
- भूपेश सिंह बघेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई. वहीं टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू ने मंत्री पद की शपथ ली है.
Raipur: Bhupesh Baghel takes oath as the next Chief Minister of #Chhattisgarh pic.twitter.com/YMOnKaOf92
— ANI (@ANI) December 17, 2018
- रायपुर में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है. मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला सहित कई दिग्गज नेता मौजूद हैं.
Raipur: T. S. Singh Deo and Tamradhwaj Sahu take oath as ministers #Chhattisgarh pic.twitter.com/gZcJs2YGxy
— ANI (@ANI) December 17, 2018
- रायपुर में थोड़ी देर में भूपेश सिंह बधेल सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह भी पहुंच गए हैं. वह मंच पर मौजूद हैं. उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा भी मौजूद हैं.