
Archived
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, DIG नक्सल ऑपरेशन बने पी सुंदरराज
शिव कुमार मिश्र
28 April 2018 5:01 PM IST

x
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है.
राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. पुलिस विभाग के 7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. जिन अफसरों का तबादला हुआ है उनमे एसपी से लेकर डीआईजी स्तर के अधिकारी शामिल है.
दंतेवाड़ा डीआईजी पी. सुंदरराज को डीआईजी नक्सल ऑपरेशन की कमान दी गई है.
कांकेर के डीआईजी रतनलाल डांगी को डीआईजी दंतेवाड़ा बनाया गया है.
एसटीएफ के डीआईजी टीआर पैकरा को कांकरे के नया डीआईजी बनाया गया है.
जितेंद्र सिंह मीणा एआईजी तकनीकी सेवाएं एवं यातायाता के अलावा राज्य पुलिस अकादमी चंद्रखुरी का प्रभार दिया गया है.
एआईजी पुलिस मुख्यालय गिरिजाशंकर जायसवाल को एसपी सूरजपुर बनाया गया है.
सूरजपुर के एसपी दुखूराम आचरा को कमांडेंट 12वीं बटालियन रामानुजगंज बनाया गया है.
गोवर्धनराम ठाकुर को कमांडेंट 12वीं बटालियन रामनुंजगंज से 4थी बटालियन माना की जिम्मेदार दी गई है.
Next Story