
Archived
राज्यसभा उम्मीदवार सरोज पाण्डेय को लगी चोट, घायलवस्था में करेंगी पर्चा दाखिल
शिव कुमार मिश्र
12 March 2018 12:14 PM IST

x
छत्तीसगढ़ से भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडेय को चोट लग गई है. भिलाई स्थित अपने निवास में सीढ़ियों से गिरने से वो घायल हो गई हैं. सरोज के हाथ और पैर में चोटें लगी हैं. सरोज सोमवार को व्हीलचेयर पर नामांकन दाखिल करने पहुंचेगी.
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह नामांकन दाखिल करने के लिए भिलाई स्थित अपने निवास से निकलने की तैयारी के दौरान ही सरोज घायल हो गईं. घर की सीढ़ियों से पैर फिसल गया. घायलवस्था में वो नामांकन दाखिल करेंगी. सरोज के लिए व्हीलचिर की व्यवस्था की गई है. भिलाई से रायपुर नामांकन दाखिल करने वे रवाना हो गई हैं.
Next Story