Archived

सीडी कांड मामले में पत्रकार विनोद वर्मा को CBI कोर्ट से मिली जमानत

Vikas Kumar
28 Dec 2017 5:16 PM IST
सीडी कांड मामले में पत्रकार विनोद वर्मा को CBI कोर्ट से मिली जमानत
x
छत्तीसगढ़ में एक मंत्री से जुड़े कथित सेक्स सीडी कांड में आरोपी बनाए गए वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को आखिरकर दो महीने बाद सीबीआई कोर्ट...

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक मंत्री से जुड़े कथित सेक्स सीडी कांड में आरोपी बनाए गए वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को आखिरकर दो महीने बाद सीबीआई कोर्ट से आज जमानत मिल गई। विनोद वर्मा रायपुर की जेल में बंद थे।

दरअसल निर्धारित 60 दिनों के भीतर सीबीआई कोर्ट में चालान पेश नहीं कर पाई। पत्रकार विनोद वर्मा के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि सीबीआई अदालत ने इसी आधार पर विनोद वर्मा की जमानत स्वीकृत की है।

बता दें कि कुछ समय पहले मंत्री की कथित सेक्स सीडी मामले में विनोद वर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। विनोद वर्मा से जुड़े इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है।

सीबीआई ने विनोद वर्मा को 12 दिनों की न्यायिक हिरासत में लिया था। बाद में सीबीआई ने कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने 3 जनवरी तक 12 दिनों की ही रिमांड दी थी। इसके बावजूद इसके निर्धारित समय सीमा के भीतर सीबीआई अदलात में चालान पेश नहीं कर पाई।

छत्तीसगढ़ सीडी कांड: करीब नौ दिनों बाद आया सूत्रधार बजाज

गाजियाबाद: वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा पुलिस ने किये गिरफ्तार

गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा बोले, 'मेरे पास है छत्तीसगढ़ के मंत्री की सेक्स सीडी इसलिए फंसाया गया'

Next Story