
Archived
ऑपरेशन प्रहार-2: पुलिस ने एनकाउंटर में 6 नक्सलियों को किया ढेर, कई हथियार हुए बरामद
आनंद शुक्ल
7 Nov 2017 5:28 PM IST

x
छत्तीसगढ़ के सुकमा क्षेत्र के अबूझमाड़ में पुलिस ने नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई की है। नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए प्रहार-2 अॉपरेशन के तहत पुलिसबल ने नक्सली कैंप तबाह कर दिया है।
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा क्षेत्र के अबूझमाड़ में पुलिस ने नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई की है। नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए प्रहार-2 अॉपरेशन के तहत पुलिसबल ने नक्सली कैंप तबाह कर दिया है। पुलिस व नक्सलियों के बीच काफी देर तक चले एनकाउंटर में छह नक्सली मारे गए हैं। नक्सल कैंप से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। नक्सलियों के खिलाफ इस अॉपरेशन की पुष्टि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने की है।
बताते चलें कि नक्सल प्रभावित इस इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कई भीषण मुठभेड़ पहले भी हो चुकी है। अबूझमाड़ के जंगलों में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कब्जे से नौ हथियार बरामद किए हैं। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने सुकमा में नक्सलियों के पूरे इलाके को ही ध्वस्त कर दिया है। नक्सलियों के कई कैंप ध्वस्त कि गए हैं।
#Chhattisgarh: Nine weapons recovered in Abujmarh encounter. Naxal camps destroyed in Sukma area by security forces
— ANI (@ANI) November 7, 2017
मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली के होने की भी सूचना है। मुठभेड़ में सुरक्षा बल का एक जवान भी जख्मी हुआ है। जख्मी जवान को इलाज के लिए रायुपर रेफर किया गया है। लंबे समय से इस इलाके में नक्सलियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि ओरछा इलाके में नक्सली दिखाई दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने रणनीति बनाकर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की तो नक्सलियों ने हमला कर दिया है। जवाब में पुलिस ने जवाबी फायरिंग में छह नक्सलियों को ढेर कर दिया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया है।
Tags#Abujemad#Chhattisgarh#Naxalite#Chhattisgarh Police#Encounter#Superintendent of Police Sanxoli Camp#Ghiyar Junk#Arms Recovered#Security Force#Raypur#Santosh Singh#Six Naxalites#special coverage news#special coverage headline#hindi news paper#अबूझमाड़#छत्तीसगढ़#नक्सली#छत्तीसगढ़ पुलिस#एनकाउंटर#पुलिस अधीक्षक संनक्सली कैंप#भीषण मुठभेड़
Next Story