
दिल्ली
गीतिका सुसाइड मामले में कोर्ट ने गोपाल कांडा को बरी किया , दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फ़ैसला
Shiv Kumar Mishra
25 July 2023 11:08 AM IST

x
नई दिल्ली : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को बरी कर दिया है। गीतिका एक पूर्व एयर होस्टेस थी जो पहले कांडा की MDLR एयरलाइंस में कार्यरत थी। 5 अगस्त 2012 को उत्तर पश्चिम दिल्ली में अपने अशोक विहार आवास पर वे मृत पाई गई थी।
Next Story