दिल्ली

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के फ्लैट में कैद कर रखे गए 14 कुत्तों का किया गया रेस्क्यू

Smriti Nigam
7 July 2023 5:37 PM IST
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के फ्लैट में कैद कर रखे गए 14 कुत्तों का किया गया रेस्क्यू
x
पिछले दो से तीन वर्षों से कुत्ते बिना उचित पोषण, देखभाल और सुरक्षा के फ्लैट के अंदर कैद थे।3 साल से एक ही प्लैट में महिला ने कुत्तों को बंधक बनाकर रखा था

पिछले दो से तीन वर्षों से कुत्ते बिना उचित पोषण, देखभाल और सुरक्षा के फ्लैट के अंदर कैद थे।3 साल से एक ही प्लैट में महिला ने कुत्तों को बंधक बनाकर रखा था. फ्लैट के अंदर से पड़ोसियों को बदबू आ रही थी. इसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत की और कुत्तों को वहां से निकाला गया.

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में रहने वाली एक महिला के घर के अंदर बंद 14 कुत्तों को गुरुवार को बचाया गया। पुलिस, नगर निगम और पशु क्रूरता निवारण सोसायटी द्वारा संयुक्त बचाव अभियान चलाया गया।

पुलिस के मुताबिक, महिला पिछले दो-तीन साल से कुत्तों को बिना उचित पोषण, देखभाल और सुरक्षा के अपने फ्लैट के अंदर रख रही थी।

पुलिस ने पाया कि महिला बिना बिजली के रह रही थी और उसका अपार्टमेंट कुत्तों के मूत्र और मल से भरा हुआ था। अधिकारियों ने कहा कि उसके फ्लैट के आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैली हुई थी।

ग्रेटर कैलाश-1 पुलिस स्टेशन में दर्ज एक शिकायत के आधार पर जांच शुरू होने के बाद मामला प्रकाश में आया।पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के दौरान, महिला से बार-बार कुत्तों को दिल्ली नगर निगम की टीम को सौंपने के लिए कहा गया, लेकिन उसने सहयोग नहीं किया। इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट से सर्च वारंट जारी कि

इसके बाद गुरुवार को संयुक्त बचाव अभियान तय किया गया।बचाए गए कुत्तों को इलाज के लिए दिल्ली के एक पशु अस्पताल ले जाया गया।इसके बाद पुलिस ने सर्च वारंट हासिल किया और एमसीडी, एसपीसीए को साथ के लेकर एक जॉइंट टीम बनाई. गुरुवार की दोपहर 2 बजे ये जॉइंट टीम ग्रेटर कैलाश इलाके के उस फ्लैट पर पहुंची. साथ में मानव व्यवहार व संबद्ध विज्ञान संस्थान (इहबास) टीम भी मौजूद थी. पुलिस जब घर में दाखिल हुई तो अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए.

पुलिस ने कहा कि महिला को उसके वकील की मौजूदगी में मानव व्यवहार और संबद्ध विज्ञान संस्थान (IHBAS) की एक टीम द्वारा परामर्श दिया गया था।

डीसीपी चौधरी ने बताया कि फ्लैट के अंदर अंधेरा था. बिजली कटी हुई थी. फ्लैट में करीब 14 कुत्ते मरणासन हालात में पड़े थे. घर के अंदर चारों तरफ बेहद गंदगी ही गंदगी थी. बदबू ऐसी की खड़ा होना दूभर था. पुलिस ने जैसे तैसे सर्च वारंट दिखाकर महिला को समझाया और वहां मौजूद कुत्तों को वेटरनरी डॉक्टर की मौजूदगी में जानवरों के अस्पताल पहुंचाया. महिला को इहबास की टीम के द्वारा काउंसलिंग भी की गई.

Next Story