लाइफ स्टाइल

अगर आपको भी अपना संडे बनाना है फनडे तो देखें यह सात वेब सीरीज

Anshika
30 April 2023 6:55 PM IST
अगर आपको भी अपना संडे बनाना है फनडे तो देखें यह सात वेब सीरीज
x
7 Entertaining Web Series for this Weekend

लोगों के लिए संडे इसलिए भी खास होता है क्योंकि इस दिन 6 दिनों के बाद 1 दिन रेस्ट का मिलता है। लोग संडे को अधिकतर कुछ अलग करते हैं।

लोग अपने परिवार वालों के साथ बैठते हैं और टाइम स्पेंड करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार वालों के साथ मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं तो इसका फायदा आप घर पर रहकर भी उठा सकते हैं।

अगर इस संडे भी आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ एंजॉय करना चाहते हैं तो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म को चुनकर यह संडे को फंडे में चेंज कर सकते हैं। आइए जानते हैं 7 वेब सीरीज के बारे में

गर्मी

छात्र राजनीति में दोस्ती प्यार और दांवपेच को देखने वाली वेब सीरीज गर्मी को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। इस सीरीज का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया ने किया है।

सिटाडेल

यह वेब सीरीज आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी। यह वेब सीरीज थ्रिलर से भरपूर है। इस सीरीज मे प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने ही स्पाई एजेंट का किरदार निभाया है। अभी इसके केवल दो एपिसोड ही अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुए हैं।आपको भी अगर सस्पेंस और एक्शन पसंद है तो यह सीरीज आपके लिए है।

टूथ परी व्हेन लव बाइट

नेटफ्लिक्स पर यह वेब सीरीज रिलीज हुई है। यह एक सस्पेंस सीरीज है। इस सीरीज में शांतनु माहेश्वरी और तान्या मानिकतला ने लीड रोल निभाया है ।इसमें शांतनु एक डेंटिस्ट बने हुए हैं जिनकी मुलाकात तान्या से होती है तान्या एक वैंपायर हैं जो शांतनु से प्यार करने लगती है लेकिन कुछ वैंपायर ऐसे भी हैं जो शहर को खत्म करना चाहते हैं ।ऐसे में कुछ होता है जो वाकई दिलचस्प है।

नोवोलैंड ईगल फ्लैग

यह एक रोमांचकारी चाइनीस कॉस्टयूम ड्रामा नोवोलैंड ईगल फ्लैग को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं इसमें तीन युवा नायको को देखा गया है जो अराजकता और अस्पष्टता के खिलाफ लड़ते हैं। तीनों को पता चलता है कि इन सब में उनके क्रूर राजा शामिल हैं जिसकी वजह से कहीं भी शांति का अनुभव नहीं हो रहा है। वह इस दुनिया को खतरे में डालने वाली अंधेरी ताकतों से लड़ेंगे और विजय प्राप्त करेंगे।

एक लड़की को देखा तो

पॉकेट एफएम के एक लड़की को देखा तो के साथ प्यार होने और रहस्यों के एक दिलचस्प कहानी है। अनिका की कहानी देखी जाए तो एक युवा मां जो अपनी बेटी के साथ अपने होमटाउन चली जाती है केवल उसको अतीत के बारे में बातें बताने के लिए इसकी कहानी इतनी ज्यादा मनोरंजक है कि आप शुरू से आखरी तक इससे जुड़े रहेंगे ।पूरी कहानी में अनिका के सफर को दिखाया गया है सीक्रेट अमीरजादा

यह सीरीज प्यार छल और शक्ति की दिलचस्प कहानी है यह कहानी अहान रायजादा के इर्द-गिर्द घूमती हैं ।एक व्यक्ति जो देश के सबसे धनी परिवारों में से एक के नाजायज बेटे के रूप में सीक्रेट जीवन जी रहा है।

शनाया गिल से शादी करने के बाद अहान की असली पहचान का पता चलता है और वह खुद को उद्योग में रायजादा समूह के उत्तराधिकारी के रूप में पाता है। नई ताकत और पैसा आ जाने के बाद अहान के पास मौका है कि वह अपनी पत्नी का प्यार भी जीत सके

द नाइट मैनेजर

यह बढ़िया सस्पेंस वेब सीरीज है जो डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी। इस सीरीज में शान आदित्य कपूर के इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती है जो भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट है। किसी वजह से वह ढाका के एक फाइव स्टार होटल में नाइट मैनेजर बन जाते हैं होटल में शाम की मुलाकात सफीना से होती है।

इसके बाद इसमें टर्न आने शुरू हो जाते हैं। इस सीरीज में अनिल कपूर ,आदित्य रॉय कपू,र शोभिता धुलिपाला मुख्य भूमिका में है ,जिसमें तिलोत्तमा,रवि बहल और शाश्वत चटर्जी ने भी अहम भूमिका निभाई है।

Next Story