
एयर विस्तारा फ्लाइट में एक यात्री ने एयर होस्टेस के साथ की गंदी हरकत, आरोपी यात्री गिरफ्तार

नई दिल्ली : एयर विस्तारा की लखनऊ-दिल्ली फ्लाइट में एक एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है। मामले में एयर विस्तारा की फ्लाइट से एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है आरोपी यात्री केबिन क्रू मेंबर एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी कर रहा था। ये घटना लखनऊ से दिल्ली आ रही एयर विस्तारा की फ्लाइट संख्या UK-997 की है। मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम राजीव वसंत दानी (उम्र 62 साल) बताया जा रहा है जो कि पुणे का रहने वाला है।
उस पर आरोप है कि उसने कई बार गलत तरीके से एयर होस्टेस को टच किया। यही वजह है कि उसे गिरफ्तार होना पड़ा है। हालांकि, पूछताछ के बाद उसे बेल भी मिल गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी कारोबारी है।
वहीं इस मामले में एयरलाइन की तरफ से कहा गया कि 24 मार्च को लखनऊ-दिल्ली की फ्लाइट में केबिन क्रू की एक मेंबर ने एक यात्री पर यौन उत्पीड़न की घटना की सूचना दी थी। हमने मामले की जानकारी पुलिस तथा अन्य संबद्ध एजेंसियों को दे दी है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हम यात्री की ओर से किसी तरह के दुर्व्यवहार को न बर्दाश्त करते हैं और न ही हम अन्य ग्राहकों की सुरक्षा को खतरे में डालने और उनकी गरिमा से कोई समझौता करते हैं।




