दिल्ली

अरविंद केजरीवाल को एक और झटका, आशुतोष के बाद छोड़ी आशीष खेतान ने पार्टी

Special Coverage News
22 Aug 2018 10:50 AM IST
अरविंद केजरीवाल को एक और झटका, आशुतोष के बाद छोड़ी आशीष खेतान ने पार्टी
x

आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. आप के सयोजंक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब दोहरा झटका लगा है. अभी बीते दिनों आप प्रवक्ता आशुतोष ने पार्टी को छोड़ दिया था. अब आप के नेता आशीष खेतान ने पार्टी को छोड़ दिया.


अाशीष खेतान ने कहा कि, "मैं पूरी तरह से अपने कानूनी अभ्यास (लीगल प्रैक्टिस) पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और इस समय सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं हूं" साथ ही उन्होंने कहा कि, "कानूनी पेशे में शामिल होने के लिए मैंने अप्रैल में डीडीसी से इस्तीफा दे दिया था. बस इतना ही है. किसी अन्य तरह की अफवाहों में मेरी दिलचस्पी नहीं है." वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आशीष नई दिल्ली सीट से दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन पार्टी उस सीट से दूसरे को चुनाव लड़ाना चाहती है.


बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक आशुतोष ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके पीछे उन्होंने निजी कारण बताया था. हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने उनके इस्तीफे को नामंजूर करते हुए कहा था कि इस जीवन में ऐसा संभव नहीं है. अभी एक पखवाड़े भी नहीं बीते हैं कि पूर्व पत्रकार और 2014 में नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके आशीष खेतान ने आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ लिया. आशीष दिल्ली सरकार के दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.


लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता जिस तरह से पार्टी छोड़ रहे हैं, वह अरविंद केजरीवाल से लिए खतरे की घंटी है. पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल शांति भूषण, प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, प्रो. आनंद कुमार, मयंक गांधी, शाजिया इल्मी पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. पार्टी में मौजूद कुमार विश्वास, कपिल मिश्रा जैसे नेता अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमलावर हैं.

Next Story