दिल्ली

आंदोलन की भेंट चढ़ा एक और किसान

Shiv Kumar Mishra
26 Dec 2020 11:37 PM IST
आंदोलन की भेंट चढ़ा एक और किसान
x
ग्रामीणों ने कि शहीद का दर्जा देने की मांग

देशभर में चल रहे किसान आंदोलन को आज 31वां दिन है. वहीं, कई किसान इस आंदोलन के दौरान अपनी जान भी गवां चुके हैं. बता दें की कैथल के हरदा गांव से भी एक किसान की मौत का मामला सामने आया है.

जहां हरदा गांव का 32 साल के किसान युवक अमरपाल की टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन के दौरान हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई. जिसके चलते पूरे गांव में शोक की लहर है. वहीं, अमरपाल के पार्थिव शरीर को कैथल के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं.

बता दें की बीते कई दिनों से अमरपाल अपने पूरे परिवार समेत धरने पर दिल्ली में बैठा हुआ था. वहीं, अब ग्रामीणों की मांग है कि मृत किसान अमरपाल को शहीद का दर्जा दिया जाए और परिवार में एक शख्स को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि परिवार अपना गुजर-बसर कर सके. बता दें की मृतक किसान के 2 छोटे बच्चे भी हैं.

Next Story