दिल्ली

चेला ने दिया गुरु को भी धोखा, शपथ ग्रहण समारोह में अन्ना हजारे को नहीं मिला निमंत्रण

Shiv Kumar Mishra
16 Feb 2020 6:38 AM GMT
चेला ने दिया गुरु को भी धोखा, शपथ ग्रहण समारोह में अन्ना हजारे को नहीं मिला निमंत्रण
x
समाजसेवी अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार के खिलाफ साल 2011 के आंदोलन में अरविंद केजरीवाल उनके सहयोगी रह चुके हैं.

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में रविवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. वह दोपहर 12:15 बजे रामलीला मैदान में अपनी कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे.

केजरीवाल ने समारोह में कई हस्तियों को आमंत्रित किया है लेकिन समाजसेवी अन्ना हजारे (Anna Hazare) को न्योता नहीं भेजा, जिनके साथ उन्होंने यहां भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया था. बताया जा रहा है कि केजरीवाल का इसे लेकर अन्ना हजारे से कोई संवाद नहीं हुआ.

योगेंद्र यादव-कुमार विश्‍वास भी रहे हैं केजरीवाल के सहयोगी

बता दें, सामाजिक कार्यकर्ता और देश में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की अलख जगाने वाले अन्ना हजारे ने साल 2011 को दिल्ली के रामलीला मैदान में धुआंधार तरीके से अनशन किया था. उनके इस भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का महत्व इसलिये भी अधिक है क्योंकि कभी उनके सहयोगी रहे अरंविंद केजरीवाल के दिल्ली के तख्तोताज तक पहुंचने का रास्ता इसी आंदोलन से निकला था. इस आंदोलन में योगेंद्र यादव, कुमार विश्‍वास, प्रशांत भूषण, शांति भूषण भी केजरीवाल के सहयोगी रह चुके हैं.

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story