दिल्ली

स्टेडियम इसीलिए खाली कराया ताकि कुत्ते के साथ टहल सकें IAS अधिकारी!, एथलीट्स से कहा गया- बाहर निकलो

Arun Mishra
26 May 2022 11:52 AM IST
स्टेडियम इसीलिए खाली कराया ताकि कुत्ते के साथ टहल सकें IAS अधिकारी!, एथलीट्स से कहा गया- बाहर निकलो
x
खबर में लिखा है कि त्यागराज स्टेडियम से जुड़े कोच और एथलीट्स फिलहाल परेशान हैं.

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में ट्रेनिंग करने वाले ऐथलीट और कोच पिछले कुछ महीनों से परेशान हैं. दावा है कि 7 बजे से पहले उनको ट्रेनिंग खत्म करके स्टेडियम खाली करने को कह दिया जाता है, जिससे उनकी प्रैक्टिस पर असर पड़ रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, उन लोगों ने आरोप लगाया कि इसकी वजह दिल्ली के प्रमुख सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार (Sanjeev Khirwar) हैं, जो 7.30 बजे करीब वहां टहलने आते हैं और साथ में उनका कुत्ता भी होता है.

बता दें कि खिलाड़ियों ने कहा कि इससे पहले वे स्टेडियम में रात 8.30 बजे तक अभ्यास करते थे। लेकिन खिरवाल अपने कुत्ते के साथ टहलने आते हैं, इसके लिए स्टेडियम को खाली करा दिया जाता है, जिससे वे टहल सके. वहीं एक कोच ने कहा, "पहले हम यहां रोशनी में 8 से 8.30 बजे तक खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते थे. लेकिन अब हमें शाम 7 बजे तक स्टेडियम खाली करने को कहा जाता है. जिससे अधिकारी अपने कुत्ते को टहला सकें. इसकी वजह से हमारा रूटीन और हमारा प्रशिक्षण बाधित हो गया है."

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संपर्क करने पर 1994 बैच के आईएएस अधिकारी खिरवार ने आरोप को "बिल्कुल गलत" बताया. उन्होंने स्वीकार किया कि वह "कभी-कभी" अपने पालतू जानवर को टहलाने के लिए ले जाते हैं, लेकिन इस बात से इनकार करते हैं कि इससे एथलीटों की अभ्यास दिनचर्या बाधित होती है.

इंडियन एक्सप्रेस ने पिछले सात दिनों में तीन शामों को स्टेडियम का दौरा किया और स्टेडियम के गार्डों को शाम लगभग 6.30 बजे ट्रैक की ओर जाते हुए, सीटी बजाते हुए और यह सुनिश्चित करते हुए देखा कि शाम 7 बजे तक अखाड़ा साफ हो जाए.

खबर में लिखा है कि त्यागराज स्टेडियम से जुड़े कोच और एथलीट्स फिलहाल परेशान हैं. उनका कहना है कि पहले वे 8.30 या कभी-कभी 9 बजे तक भी प्रैक्टिस कर लेते थे. तब वे हर आधे घंटे में ब्रैक लेते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं कर पाते. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो 3 किलोमीटर दूर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जाने लगे हैं.

Next Story