
BJP leader Jitu Chaudhary murder: दिल्ली में बीजेपी नेता जीतू चौधरी की गोली मारकर हत्या

BJP leader Jitu Chaudhary murdered in Delhi: दिल्ली के मयूर विहार से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party ) के नेता जीतू चौधरी की 20 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह गोलीबारी रात करीब आठ बजे उनके घर के बाहर हुई है।
गोली मारने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी नेता की दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। सूत्रों के अनुसार, नेता को मयूर विहार बुलाया गया, जहां हमलावरों ने उन्हें 6 बार गोली मारी है।
नृशंस हत्या के तुरंत बाद, भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है कि भाजपा नेता को दो हमलावरों ने अंधाधुंध गोली मार दी और जीतू चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली पुलिस से हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आग्रह किया।
Delhi | Local BJP leader Jitu Chaudhary shot dead in Mayur Vihar phase-3 around 8:15 pm this evening. Accused absconding. Few empty cartridges & other important evidence recovered from crime scene . Search for eyewitnesses and CCTV footage being done: DCP East Priyanka Kashyap pic.twitter.com/9yYToGfPyn
— ANI (@ANI) April 20, 2022
पैसों के लेनदेन का मामला
हत्या के पीछे किसी ठेकेदार से रुपयों के लेनदेन में विवाद की बात कही जा रही है. पुलिस के मुताबिक बुधवार रात करीब सवा आठ बजे गाजीपुर पुलिस स्टेशन के बीट स्टाफ ने पेट्रोलिंग के दौरान मयूर विहार इलाके में भीड़ देखी. पुलिस वहां गई तो 42 साल के जितेंद्र उर्फ जीतू चौधरी को खून से लथपथ सड़क पर पड़ा देखा गया. अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस जांच में जुट गई है.
बीजेपी के मनोज कुमार ने इसपर कहा कि, जिस तरह से उनकी हत्या की गई, यह दुखद है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी यहां (अस्पताल) गए. एमएलसी बनने के बाद शव को शिफ्ट किया जाएगा. सुबह पोस्टमॉर्टम होगा जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.




