
मनोज तिवारी के घर फिर गूंजी किलकारी, बोले- घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती आई, पत्नी संग शेयर की पहली फोटो

नई दिल्ली : बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के घर में बेटी का जन्म हुआ है. उन्होंने ट्वीट करके ये जानकारी दी. मनोज तिवारी ने कहा कि बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है. आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है. उसपे आप सभी का आशीर्वाद बना रहे, सुरभि-मनोज तिवारी.
51 वर्षीय राजनेता मनोज तिवारी ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी सुरभि तिवारी की 'गोद भराई' की एक वीडियो शेयर करते हुए ये खबर दी थी कि वे जल्द ही एक और बच्चे के पिता बनने वाले हैं. मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी का ये दूसरा है. मनोज तिवारी की पहले पत्नी से भी एक बेटी है.
सुरभि मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी हैं और दोनों के घर में 2020 में पहली बेटी का जन्म हुआ था. इससे पहले, मनोज तिवारी ने 1999 में रानी तिवारी से शादी की थी और दोनों की एक बेटी है जिसका नाम रीति है. 2012 में मनोज और रानी तिवारी ने शादी के 11 साल बाद अलग होने का फैसला किया था.
बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है..आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है.. उसपे आप सभी का आशीर्वाद बना रहे.. सुरभि-मनोज तिवारी pic.twitter.com/JJj1H82XEr
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) December 12, 2022
इस पोस्ट को शेयर करने के बाद तो सोशल मीडिया पर बधाई का तांता लग गया. लोग उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.




