दिल्ली

यह 4 फेस पर आएंगे आपके बहुत काम, चेहरे पर आएगी चमक और हट जाएंगे सारे दाग धब्बे, अपनाएं आप भी

Anshika
14 April 2023 9:31 AM GMT
यह 4 फेस पर आएंगे आपके बहुत काम, चेहरे पर आएगी चमक और हट जाएंगे सारे दाग धब्बे, अपनाएं आप भी
x
आज स्किन प्रॉब्लम एक कॉमन प्रॉब्लम हो गई है। हर किसी को उसके ऊपर कोई न कोई प्रॉब्लम जरूर रहती हैहम। कभी पिंपल्स के तो कभी अनइवन स्किन टोन तो कभी डार्क स्पॉट्स। ऐसे में बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट आपकी स्किन को खराब कर सकते हैं

Dark Spots Face Pack: आज स्किन प्रॉब्लम एक कॉमन प्रॉब्लम हो गई है। हर किसी को उसके ऊपर कोई न कोई प्रॉब्लम जरूर रहती हैहम। कभी पिंपल्स के तो कभी अनइवन स्किन टोन तो कभी डार्क स्पॉट्स। ऐसे में बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट आपकी स्किन को खराब कर सकते हैं क्योंकि उसमें केमिकल्स मिले होते हैं लेकिन अपनी त्वचा को सही करना भी जरूरी है इसके लिए आप घर पर ही अपनी रसोई में रखी चीजों का इस्तेमाल करके अपने चेहरे पर चमक बढ़ा सकते हैं। आपको इसके लिए ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे और यह फेस पैक चुटकियों में बनकर तैयार हो जाते हैं ।धूल ,मिट्टी, धूप यह सब आपकी स्क्रीन पर असर डालते हैं ।आपके चेहरे पर डेड स्किन व्हाइट, blackhead आदि का कारण बनते हैं। ऐसे में इनकी सही देखरेख करना बहुत जरूरी है।

आप घर पर ही फेस पैक बनाकर 10 से 15 मिनट में इस जमी हुई गंदगी को निकाल सकते हैं और अपने चेहरे पर निखार ला सकते हैं। यह फेस पैक इसी तरीके की दिक्कतों को टारगेट करके बनाए गए हैं

दाग-धब्बे छुड़ाने के लिए फेस पैक्स | Face Packs For Dark Spots

हल्दी और शहद

शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जिनको कई सारी समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं। इस फेस मास्क को बनाकर लगाने से दाग धब्बे दूर होते हैं और चेहरे पर नमी आती है। यह anti-aging स्पॉट्स को भी कम करता है और फेस क्लीन करता है ।यह चेहरे पर चमक भी लाता है इसके लिए आपको शहर में चुटकी भर हल्दी मिलाकर 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाना है और फिर उसे ठंडे पानी से धो देना है

दही का फेस मास्क

दाग-धब्बों पर दही का अच्छा असर दिखता है. फेस मास्क तैयार करने के लिए एक कटोरी दही लें और उसमें ओट्स को पीसकर मिलाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 से 25 मिनट तक रखें और फिर धो लें. इससे चेहरे से गहरे धब्बे हट जाते हैं और स्किन एक्सफोलिएट भी होती है.

दूध और शहद

एक कटोरी में दूध और आधा चम्मच शहद लेकर मिला ले और फिर इस मिश्रण को फेस पर मास्क की तरह लगा लें दोनों सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर लगाएं। इसके बाद 15 से 20 मिनट बाद इस मिश्रण को धो दें। इसके बाद आपके चेहरे पर गजब का निखार आ जाएगा और आपके स्किन सॉफ्ट हो जाएगी।

बेसन का फेस मास्क

त्वचा की कई दिक्कतों को दूर करने में बेसन (Besan) काम आता है. बेसन से फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें और इसमें कुछ बूंदे शहद की डालें और जरूरत के अनुसार दूध मिला लें. पेस्ट बनाएं और पूरे चेहरे पर लगा लें. यह फेस पैक स्किन को एक्सफोलिएट करने में भी मदद करता है.

Next Story