दिल्ली

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में आई गिरावट, एक्टिव केस 5 हजार से कम

Sakshi
12 May 2022 2:17 PM GMT
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में आई गिरावट, एक्टिव केस 5 हजार से कम
x
दिल्ली में स्वास्थ विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना के 1032 नए मामले सामने आए।

राजधानी दिल्ली में कोराेना के मामले तेजी से घट रहे हैं। यहां जांच बढ़ने के बाद संक्रमण दर में भी कमी देखी गई है। दिल्ली में स्वास्थ विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना के 1032 नए मामले सामने आए। वहीं 1306 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। दिल्ली में कोराेना की जांच के लिए बुधवार को 28386 टेस्ट हुए, जिसमेे 3.64 दिन संक्रमित पाए गए।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अभी तक 1898173 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1867061 मरीज ठीक हो गए, वहीं 26184 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.38 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज घटकर 4928 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 3743 और अस्पतालों में 153 मरीज भर्ती हैं। इनमें से आईसीयू में 52, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 58 और वेंटिलेटर पर 8 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में घटते मामलों के साथ कन्टेनमेट जोन की संख्या घटकर 1875 हो गई है।

Next Story