Begin typing your search...
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर
बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया है, इसी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है.

नई दिल्ली : अस्पताल में भर्ती दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ गयी है जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. सत्येंद्र जैन को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया है, इसी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है.
दो दिन पहले आई थी कोरोना रिपोर्ट
कुछ दिन पहले सत्येंद्र जैन को बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी करवाया गया था. उनका शुरुआती टेस्ट नेगेटिव आया था, जिसके बाद उनकी हालत सुधरने भी लगी थी. लेकिन दो दिन पहले सत्येंद्र जैन का एक और कोरोना वायरस टेस्ट किया गया, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए थे. अब शुक्रवार को एक बार फिर उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई है.
Next Story