दिल्ली

दिल्‍ली हाई कोर्ट ने 'पिंजरा तोड़' ऐक्टिविस्‍ट्स देवांगना कलिता और नताशा नरवाल को जमानत दी

Shiv Kumar Mishra
15 Jun 2021 5:16 AM GMT
दिल्‍ली हाई कोर्ट ने पिंजरा तोड़ ऐक्टिविस्‍ट्स देवांगना कलिता और नताशा नरवाल को जमानत दी
x

दिल्‍ली हाई कोर्ट ने 'पिंजरा तोड़' ऐक्टिविस्‍ट्स देवांगना कलिता और नताशा नरवाल को जमानत दे दी है। जामिया के स्‍टूडेंट आसिफ इकबाल तनहा को भी जमानत मिली है। तीनों को पूर्वोत्‍तर दिल्‍ली में पिछले साल हुई हिंसा के सिलसिले में UAPA के तहत अरेस्‍ट क‍िया गया था।

आज की सबसे बड़ी खबर और सुकून भरी खबर -- दिल्ली दंगों में झूठे फंसा कर यू ए पी ए में निरुद्ध किये गए जामिया के छात्र - आसिफ इकबाल तनहा, पिंजडा तोड़ की देवनगा और नताशा को हाई कोर्ट ने जमानत दे दी -- यू ए पी ए में जमानत ने एक रास्ता खोल दिया है -- आसिफ की जमानत में सिद्दार्थ अग्रवाल पेश हुए थे -- इस केस में सौजन्या शंकार और तमन्ना पंकज भी वकील हैं।

Next Story