दिल्ली

दिल्ली में 'आप' का जलवा कायम, राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर जीते दुर्गेश पाठक, दूसरे न. पर रही बीजेपी

Arun Mishra
26 Jun 2022 1:30 PM IST
दिल्ली में आप का जलवा कायम, राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर जीते दुर्गेश पाठक, दूसरे न. पर रही बीजेपी
x
दुर्गेश पाठक को राजेंद्र नगर की जनता ने अपना नया प्रतिनिधि चुना है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जलवा कायम है. राजेंद्र नगर विधानसभा उप चुनाव में आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने जीत दर्ज कर ली है. राजेंद्र नगर में एक बार फिर आप ने जीत दर्ज कर ली है. दुर्गेश पाठक को राजेंद्र नगर की जनता ने अपना नया प्रतिनिधि चुना है.

राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 11 हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने 11555 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से विधायक रहे राघव चड्ढा ने राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. राघव चड्ढा के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. इससे पहले, वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई.

Next Story