दिल्ली

दिल्ली में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटे, पिछले 24 घंटे में सामने आए 6,725 नए मामले

Arun Mishra
3 Nov 2020 3:36 PM GMT
दिल्ली में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटे, पिछले 24 घंटे में सामने आए 6,725 नए मामले
x

नई दिल्ली : Delhi Coronavirus Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमता नहीं द‍िख रहा. नए मामलों को लेकर मंगलवार को यहां सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 6,725 मरीज सामने आए जो कि रिकॉर्ड है. इससे पहले दिल्ली में नए संक्रमितों का आंकड़ा कभी भी 6 हजार तक नहीं पहुंचा था. इससे पहले 30 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 5,891 नए मामले सामने आए थे. राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 4,03,096 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में यहां 48 और मरीजों की मौत भी हो गई जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 6652 हो गया. इस दौरान 3610 मरीज़ ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,60,069 लोग ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में यहां 59,540 टेस्ट हुए जिनमें 13,560 RT-PCR टेस्ट और 45,980 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. राजधानी में कोरोना रिकवरी दर 89.32 फीसदी है जबकि सक्रिय मरीज़ों की दर 9.02 फीसदी और डेथ रेट 1.65 फीसदी है. फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 36,375 है जो अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है.

अगर पूरे देश की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस 5,41,405 रह गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 38,310 नए COVID-19 मामले आने से संक्रमितों की संख्या 82,67,623 हो गई है. बीते 24 घंटों में 490 लोगों की जान गई है. अब कुल 1,23,097 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.

Next Story