दिल्ली

दिल्ली में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में रिकॉर्ड 1163 नए मामले, 18 लोगों की मौत

Arun Mishra
30 May 2020 3:52 PM GMT
दिल्ली में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में रिकॉर्ड 1163 नए मामले, 18 लोगों की मौत
x
दिल्ली में कोरोना के कुल 18549 मामले हो गए हैं और 416 लोगों की जान जा चुकी है.

देश में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,964 नए केस सामने आए हैं वहीं 265 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,763 हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 86,422 हो गई है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 82,370 हो गई है. देश में कोविड-19 महामारी से 4,971 मरीजों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले तेजी से बढ़े हैं. 24 घंटे में 114 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, वहीं एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो गई है.

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना का रिकॉर्ड टूटा है. एक दिन में 1163 नए केस सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना के कुल 18549 मामले हो गए हैं और 416 लोगों की जान जा चुकी है.


गुजरात में कोरोना के 412 नए मामले

गुजरात में कोरोना के 412 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या 16 हजार 356 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. गुजरात में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 हजार से ज्यादा हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2940 नए केस

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2940 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 99 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना के कुल 65 हजार 168 केस हो गए हैं. मरने वालों की संख्या 2197 है.

Next Story