
दिल्ली: साक्षी मर्डर केस का आरोपी साहिल बुलंदशहर से गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में सनसनीख़ेज और खौफनाक साक्षी मर्डर केस का आरोपी साहिल गिरफ्तार कर लिया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, आरोपी साहिल को यूपी के जनपद बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया है. साहिल ने साक्षी का इस तरीके से मर्डर किया की देखने वालों की रूह काँप गई. जिसने भी साक्षी मर्डर का वो सीसीटीवी देखा तो उसके होश उड़ गए.
सीसीटीवी में जिस तरीके से साहिल पहले साक्षी पर ताबडतोड चाकुओं से वार करता है फिर उसके बाद भी वहां रखा हुआ भारीभरकम पत्थर उठाकर बार-बार उसके सर पर पटकता है. हैवानियत का ऐसा नंगा नाचा जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई. हालांकि वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कुछ लोग उसके आस-पास चलते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन किसी भी व्यक्ति ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की.
Sahil, accused of the 16-year-old girl murder case in Delhi has been arrested near Bulandshahr, Uttar Pradesh.
— ANI (@ANI) May 29, 2023
(Source: Police) pic.twitter.com/TtGnRAR37B