
दिल्ली
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की चेतावनी, इन सड़कों पर जाने से करें परहेज
Shiv Kumar Mishra
23 Sept 2022 2:11 PM IST

x
Delhi traffic police issued a warning
Delhi traffic police issued a warning
दिल्ली एनसीआर में भारी बरसात के चलते दिल्ली की यातायात पुलिस ने दिल्ली में आने जाने वाले वाहन चालकों के लिए एड्वाइजरी जारी की है। पुलिस ने कहा है कि भारी बरसात के चलते कई अंदर पास में पानी ज्यादा भर गया है। तो इन मार्गों पर यात्रा करने से बचें।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की चेतावनी इन मार्गों पर यात्रा करने से बचें
लिबासपुर अंडरपास से होकर न जाएं
महारानी बाग तैमूर नगर कट पर ज्यादा पानी भरने से मार्ग बंद है
CDR चौक, महरौली गुरुग्राम की ओर न जाने की सलाह दी गई है
वसंत कुंज की ओर अंधेरिया मोड़ न जाने की सलाह दी है
निजामुद्दीन पुल के नीचे से न जाने की सलाह दी
MB रोड, सैनिक फार्म कैरिजवे की ओर न जाने की सलाह.
Next Story