Begin typing your search...

दिल्ली बनेगी झीलों की शहर, सरकार की 26 झील और 380 वाटरबॉडी बनाने की योजना

दिल्ली बनेगी झीलों की शहर, सरकार की 26 झील और 380 वाटरबॉडी बनाने की योजना
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका में दिल्ली जल बोर्ड ने एक नई झील तैयार की है। यह झील भूजल स्तर को भी बढ़ावा देगी। दिल्ली को लेक सिटी में बदलने की सरकार की योजना भी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऐसे 26 लेक और 380 वॉटरबॉडी बनाने की योजना पर काम जारी है।

दिल्ली जल बोर्ड द्वारा द्वारका सेक्टर-16 में तैयार नई झील सात एकड़ एरिया में फैली हुई है। द्वारका वाली झील में अभी पानी पूरी तरह भरा नहीं है। डीजेबी के अनुसार, पप्पन कलां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से ट्रीट हो रहे पानी से इस झील को भरा जा रहा है।

एक जानकारी के अनुसार, रोज 5 मिलियन ट्रीटेट पानी से बढ़ाकर इसकी मात्रा 10 मिलियन ट्रीटेड पानी कर दी गई है। सिर्फ सात महीने में यह झील तैयार की गई है। डीजेबी के मुताबिक, ट्रीटेट पानी को इस झील में डालने से पहले उसे दो प्राकृतिक तरीकों से फिल्टर किया जाता है। दिल्ली में अधिक से अधिक झीलों का निर्माण होने से भूजल स्तर को भी बढ़ावा मिलेगा।

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली को झीलों का शहर बनाने के पहले चरण में दिल्ली सरकार की ओर से 250 जलाशयों और 23 झीलों को पुनर्जीवित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत रोहिणी, तिमारपुर आदि की झीलें भी जल्द तैयार हो जाएंगी। झीलों के आसपास बेहतर पेड़ पौधे और फुलवारी भी लगाई जाएगी।

Shiv Kumar Mishra
Next Story
Share it