Begin typing your search...

दिल्ली: बीएमडब्ल्यू कार से 4 लोगों को घायल करने के बाद लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में महिला गिरफ्तार

Delhi: Woman held for rash driving after injuring 4 with BMW car

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

दक्षिणी दिल्ली में ग्रेटर कैलाश इलाके में रविवार रात एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने सड़क किनारे खड़े एक वाहन में टक्कर मार दी। इसे एक महिला ड्राइव कर रही थी। टक्कर मारुति सियाज कार में लगी। इसकी चपेट चार पैदल यात्री आ गए और वे इसमें गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि घायलों की पहचान यशवंत नालवाडे (58), देवराज मधुकर (50), मनोहर (62) और नितिन के तौर पर की गई है। सभी पीड़ित डिनर के बाद टहलने निकले थे। सभी को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

एक महिला BMW को कर रही थी ड्राइव

चौधरी ने कहा कि बीएमडब्ल्यू कार को एक महिला चला रही थी। इसने पास ही खड़ी मारुति सियाज को टक्कर मार दी। इसका परिणाम यह हुआ कि सियाज ने चार लोगों को टक्कर मार दी। इसमें वे घायल हो गए। सियाज के अंदर कोई नहीं था।

डीसीपी ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस को घटना की जानकारी कंट्रोल रूम के जरिए मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

Shiv Kumar Mishra
Next Story