
डीजल पेट्रोल होगा और महंगा, कीमत बढ़ने की वजह आई सामने

गिरीश मालवीय
अगले कुछ दिनों में पेट्रोल डीजल की प्राइस फिर से बढ़ना शुरू हो जाएगी क्योंकि कल ही खबर आई है कि कच्चे तेल के दाम 7 हफ्ते के उच्चतम स्तरों पर जा पहुंचा है. ब्रेट क्रूड ऑयल की कीमत 115 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंचा है जो 28 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है
अभी देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.47 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.68 रुपये प्रति लीटर है, श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122.93 रुपये लीटर और डीजल 105.34 रुपये लीटर है। भोपाल और इन्दौर में में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 118 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 101 रुपए के पार पहुंच गई है
कच्चे तेल के बढ़ते दामों के कारण सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा कर सकती हैं.तेल कंपनियों ने छह अप्रैल के बाद से खुदरा कीमतें नहीं बढ़ाई हैं, लेकिन एक बार फिर क्रूड महंगा होकर 115 डालर प्रति बैरल तक पहुंच गया है .... तो दाम बढ़ाने ही होंगे लेकिन यदि आप सोच रहे हैं कि अब तक तेल कंपनियां बड़ा नुकसान उठा रही है तो यह भ्रम अपने दिमाग से बिल्कुल निकाल दीजिए.....
इसी हफ्ते मंगलवार को आए देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल के वित्तीय नतीजे बताते हैं कि कंपनी ने मुनाफे के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जनवरी से मार्च के दौरान जब यह कहा जा रहा था कि तेल कंपनियों को प्रति लीटर 9 रुपए तक नुकसान हो रहा है, उस तिमाही में इंडियन ऑयल ने 6,021.88 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। इंडियन ऑयल देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी है। देश के पेट्रोलियम बाजार में कंपनी की करीब आधी हिस्सेदारी है।
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी को रिकॉर्ड 30,443.93 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
आज देश में महंगाई पहले ही 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है अगर ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम और बढ़ते हैं तो आप खुद सोचिए कि आने वाले समय में महंगाई किस लेवल पर होगी ?
सोचिए कि क्या देश श्रीलंका बनने की तरफ नही बढ़ रहा है ?




